देहरादून : कल 14 मार्च को उत्तराखंड का लोक पर्व फूलदेई का त्यौहार है। जो पूरे उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जाता है वही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड वासियों से अपील की है।

अनिल बलूनी ने कहा कि फुलदेई का त्यौहार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

जो कि हमारे जन जीवन और रितुओं और वैज्ञानिक पक्ष से जुड़ा हुआ है।किसी भी समाज में रीति रिवाज और लोक पर्व का मुख्य योगदान होता है।

और हमारे महान पूर्वजों द्वारा निर्धारित सभी त्योहारों का समय उन्हें मनाने के प्रतीक के रूप में हमारे परंपरागत जीवन की झलक देती है। हमने इगास और बूढ़ी दिवाली को मना कर इस त्यौहार को देश विदेशों तक पहुंचाया और वहां रहने वाले उत्तराखंडी बंधुओं ने इगास को एक वैशविक पहचान दी। यह गौरवान्वित करने वाली है आइए इस शुभ दिन पर भी अपने नौनिहालों द्वारा अपने घर की देहली पर पुष्प वर्षा करवाएं उन्हें शगुन की तौर उपहार देकर इस त्यौहार को जीवंत बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here