देहरादून:उत्तराखंड में राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि यशस्वी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में आगे भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत ही निर्णय लिए जाएंगे, सभी से आग्रह करता हूँ कि कोरोना (COVID 19) वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा और बचाव हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है. गौर तलब है कि आगामी मई महीने से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा प्रस्तावित थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कल ही इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर दसवीं परीक्षा निरस्त और 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here