देहरादून: गोदी मीडिया के दौर में जहां चारों ओर मीडिया पर थू थू हो रही है ऐसे दौर में एनडीटीवी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल किया है। इसी गोदी मीडिया के दौर में एनडीटीवी के प्रखर पत्रकार रवीश कुमार को रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया और एनडीटीवी लगातार जनता की आवाज बंद कर सामने आया ।गोदी मीडिया के दौर में एनडीटीवी द्वारा जिस प्रकार प्रखरता के साथ जनता के सरोकारों की पत्रकारिता की जा रही है वह अपने आप में काबिले गौर है ।एनडीटीवी एकमात्र ऐसा टेलीविजन चैनल है जिसने वैमनस्यता फैलाने वाली खबरें हिंदू मुसलमान भारत-पाकिस्तान की बजाय देश की बेरोजगारी गरीबी और कोरोनावायरस पर सबसे ज्यादा सवाल सरकार से पूछे या आप कह सकते हैं कि सवाल पूछने की हिम्मत सिर्फ एनडीटीवी के पास बची हुई है ।

इस दौर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी निवासी दिनेश मनशेरा जोकि एनडीटीवी के पत्रकार हैं को अपना मीडिया सलाहकार बनाकर संदेश दिया है वे गोदी मीडिया से दूर रहने की कोशिश करेंगे ।दिनेश मनशेरा उत्तराखंड के उन सरोकारी पत्रकारों में जाने जाते हैं जिनकी संख्या बहुत कम है उम्मीद है कि अपने से पहले के मीडिया सलाहकारों के कर्मो में से सबक लेते हुए दिनेश मनशेरा जनता की आवाज बनकर सरकार और मीडिया के बीच सेतु का काम करेंगे दिनेश मनशेरा हल्द्वानी में थाल सेवा के लिए भी जाने जाते हैं इसके अलावा उनकी ओर से दवा सेवा और पेड़ सेवा जैसे कार्यक्रम भी किए जाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here