देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील दी है। राज्य सरकार ने पहले की अपेक्षा अब लगभग लगभग सारी दुकाने खोलने का निर्णय लिया है।कुछ समय पहले से व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और आज ही व्यापारियों ने प्रदर्शन के बाद शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से भी मुलाकात की थी।

वही कोविड कर्फ्यू में ढील को लेकर उत्तराखंड शासन ने s.o.p. जारी कर ली है आप भी देखिए कौन-कौन सी दुकान है खुली रहेंगी…..खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा, रेडिमेड (एकल रूप में). दर्जी की दुकानें, ड्राई क्लीनर्स, चश्में की दुकानें, साईकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्टस की दुकानें, क्रॉकरी (बर्तन) की दुकानें, हौजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर / वेब डिजाईनिंग, हार्डवेयर पेन्ट्स / सैनिटरी, स्टोन (Marbale& chips), कारपेन्टर्स, फर्नीचर एवं टिम्बर मर्चेन्ट्स की दुकानें दिनांक: 08 जून, 2021 (मंगलवार) एवं 11 जून 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेंगी।

सभी माल वाहक वाहनों को सामग्री लोड या अनलोड करने की अनुमति होगी एवं समस्त होलसेलर / रिटलेर दुकानों के गोदामों में सामान की लोड करने / उतारने की दैनिक रूप से (24×7) अनुमति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here