देहरादून: देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का धरना 13 वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में बैठे तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि उनका धरना 13वें दिन हो गया, लेकिन सरकार उनकी मांगों का निस्तारण नहीं कर रही है। कहा कि तीर्थ पुरोहितों ने कभी कल्पना नहीं की थी कि उन्हें पूजा छोड़ कर धरने पर बैठना पड़ेगा। सरकार ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है। कहा कि यदी सरकार शीघ्र ही देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर अरुण सेमवाल, सुभाष सेमवाल, दीपक सेमवाल, हरीश सेमवाल, अमरीश सेमवाल, राकेश सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, राजेश सेमवाल, दिनेश सेमवाल आदि मौजूद थे। उधर, यमुनोत्री धाम के साथ मां यमुना के शीतकालीन मंदिर खरशाली के प्रांगण में भी तीर्थ पुरोहितों ने अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र ही बोर्ड को भंग करने की मांग की। इस मौके पर लखन उनियाल, पूर्व मंदिर समिति सदस्य अनिरुद्ध उनियाल, राजेश, पवन, विजय उनियाल, कपिल उनियाल, विशालमणि उनियाल, दुर्गेश उनियाल, गंगाराम उनियाल, मनु उनियाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here