देहरादून : मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए हैं। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। शनिवार को भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर मुहर लगी। पहले शनिवार की शाम ही पुष्कर सिंह धामी नए सीएम के रूप में शपथ लेने वाले थे, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। अब रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।आज तीन बजे देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक के दौरान सभी ने उनके नाम पर सहमति जताई। शुरुआती दौर में राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम कहीं भी चर्चा में नहीं था। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा ने मुझे जनता की सेवा का मौका दिया। जनता के जो भी मुद्दे हैं उनका समाधान किया जाएगा। कहा कि हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है। वह इस भरोसे पर खरे उतरेंगे। वही नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा रोजगार पलायन और बेरोजगारी के मुद्दों को सुलझाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी उनके अनुसार उनसे पहले जो भी मुख्यमंत्री रहे उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं उन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे वहीं पुष्कर सिंह धामी ने माना की चार धाम यात्रा प्रदेश मैं एक बड़ी जनता के लिए रोजी-रोटी का जरिया है ऐसे में इन तमाम मुद्दों को लेकर भी मेरी प्राथमिकता रहेगी कि कैसे इसको शुरू किया जाए वही नौकरशाही को लेकर भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर कहा कि वह जानते हैं कैसे नौकरशाही से काम कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here