काशीपुर : सिक्कम मे शहीद हुये हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर उनके आवास पांडेय कलोनी हेमपुर पहुंचा। शव के पहुंचते ही महौल गमहीन हो गया। शहीद हिमांशु नेगी के आवास बड़ी संख्या लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। उसके बाद पर ही उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

इस दौरान तमाम, राजनीतिक संगठनों के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। पूरा माहौल हिमाशु नेगी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। शहीद हिमांशु रामनगर के यूथ फॉउंडेशन कैंप से आर्मी का प्रशिक्षण ले चुके हैं। उनके निधन पर यूथ फाउंडेशन परिवार ने गहरा दुख प्रकट किया है।

कर्नल अजय कोठियाल ने उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हिमांशु नेगी के पिता हीरा सिंह दैनिक मजदूरी करते हैं। हिमांशु नेगी के बाद उनके 2 भाई और 1 बहन है। शहीद हिमांशु अपने भाई बहनों मे सबसे बड़े थे। उनके जाने से परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here