देहरादून: उत्तराखंड के तेज तर्रार ऑफ़िसर दीपक रावत को ऊर्जा निगमों में एमडी के तौर पर नई तैनाती मिली है लेकिन आदेश जारी होने के 4 दिन बाद भी उन्होंने अब तक प्रबंध निदेशक पद पर ज्वाइनिंग नहीं ली है। पहले जानकारी यह मिल रही है दीपक रावत ऊर्जा निगम में काम नहीं करना चाहते हैं। ऊर्जा विभाग के सूत्र बताते हैं कि UPCL, PITCUL में एमडी और UREDA के डायरेक्टर पद पर किसी नए चेहरे को लेकर तलाश शुरू कर दी गई है। इससे पहले नीरज खैरवाल यहाँ तैनात थे। लेकिन दीपक रावत सोमवार को चार्ज लेंगे।

पहले ये माना जा रहा था कि और ऊर्जा निगम के सूत्र बताते हैं रावत ने ऊर्जा मंत्री से भी बात की है। उधर, हरक सिंह रावत भी दीपक रावत के इनकार के बाद किसी दूसरे चेहरे की तलाश करने में जुट गए हैं। खबर है कि ऊर्जा निगम में अब प्रबंधन निदेशक के लिए विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर विचार किया जा रहा है। जब ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से भी इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए साफ किया कि उन्होंने दीपक रावत से एमडी पद पर नियुक्ति को लेकर बातचीत की है और इसको लेकर फिलहाल विचार किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि ऊर्जा निगम के कुछ निदेशक भी इस संबंध में ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। बहरहाल, इस मामले में आने वाले दिनों में क्या होता है, इधर इस मामले में दीपक रावत से भी बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उसने सम्पर्क नहीं हो सका।
बरहाल इन सब खबरों के बीच ये खबर है कि दीपक रावत  सोमवार को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल व निदेशक उरेडा का चार्ज लेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here