देहरादून: उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार अपने अजीबोगरीब फैसलों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। ताजा मामला पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद का है। जिसमें बड़ी मात्रा में प्रमोशन कर सरकार खुद की पीठ थपथपा रही थी। उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक और लेक्चरर के पदों में प्रधानाध्यापकों के पदों पर प्रमोशन की सूची जारी होने के बाद यह मामला सामने आया है उत्तराखंड सरकार ने 9 ऐसे शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की है। जो काफी समय पहले स्वर्ग जा चुके हैं।

8 ऐसे शिक्षकों के भी प्रमोशन कर उन्हें प्रधानाध्यापक बनाया गया है। जो कि रिटायर हो चुके हैं। यही नहीं दो ऐसे प्रधानाध्यापकों को दोबारा प्रधानाध्यापक बनाकर कमाल किया गया है। इस घटनाक्रम से समझा जा सकता है कि उत्तराखंड का शिक्षा महकमा इस प्रदेश को किस गर्त में ले जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here