देहरादून: हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों को इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परिणाम लगभग तैयार हो गया है। परिषद के अनुसार परिणाम इसी सप्ताह यानी 31 अगस्त तक जारी हो सकते हैं।

विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परिणाम तैयार करने शुरू कर दिए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इससे माना जा रहा है कि परिणाम 31 जुलाई को ही जारी किया जाएगा।

10वीं के छात्रों के 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों का 11वीं के अंकों और इंटरनल परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा। कपरीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं। परिस्थितियां अनुकूल होने पर उनकी परीक्षा कराई जाएगी।

आपको बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here