नई दिल्ली: अगस्त महीने की तरह सिंतबर में भी बैंक कर्मियों की कई दिन छुट्टी रहेगी। जिसकी वजह से सितंबर में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि हर महीने बैंक कर्मियों की छुट्टीयां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के हिसाब से तय होती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया त्योहारों, जयंती जैसी महत्वपूर्ण तिथियों के हिसाब से छुट्टियां तैयार करता है। जिसमें क्षेत्र का भी ध्यान दिया जाता है।
सितंबर के महीने में 6 दिन त्यौहार और 6 दिन साप्ताहिक छुट्टीयां रहेंगी। 5 सितंबर को रविवार की वजह बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 8 सितंबर को फिर श्रीमंत शंकरदेव की तिथि की वजह से असम के गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 9 सितंबर को गंगटोक में तीज के वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। महीने की आखिरी छुट्टी 26 सितंबर को रहेगी।हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे। मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

5 सितंबर – रविवार, साप्ताहिक छुट्टी
8 सितंबर- गुवाहाटी में श्रीमंत शंकर देव की तिथि की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर- गंगटोक में तीज के त्यौहार की छुट्टी रहेगी।
10 सितंबर- गणेश चतुर्थी/चतुर्थी पक्ष/विनायकर चतुर्थी की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
11 सितंबर- महीने दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
12 सितंबर- रविवार की छुट्टी रहेगी।
17 सितंबर- कर्मा पूजा की वजह से रांची में बैंक बंद रहेंगे।
19 सितंबर- रविवार की छुट्टी
20 सितंबर- गंगटोक में इंद्रजत्रा की छुट्टी रहेगी।
21 सितंबर- श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
25 सितंबर- शनिवार की छुट्टी।
26 सितंबर रविवार की छुट्टी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here