देहरादूनः देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा को सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री कर दिया गया है। ऐसे में अब उन्हें टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं भरना होगा। बकायदा इसके लिए सराकर की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन यह हर सरकारी कर्मचारी के लिए फ्री नहीं है।
दरअसल, हाल ही में देहरादून-हरिद्वार फोरलेन हाईवे पर लच्छीवाला में टोल प्लाजा बनाया गया है। टोल टैक्स को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी कि वो रोजाना अप-डाउन करते हैं। ऐसे में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हर समय पैसा भरना होता है, जो कि न्याय उचित नहीं है।
इतना ही नहीं मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई नेताओं से मिलकर इस टोल प्लाजा को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई थी। जिस पर सरकार ने दबाव में आकर सरकारी कर्मचारियों के लिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स माफ कर दिया है।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा से सचिवालय और देहरादून जिले के सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी पर रोजाना आवागमन करने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में टोल टैक्स में छूट दी गई है। इस संबंध में सचिवालय संघ ने भी मांग उठाई थी। जो साकार हो गई है।

बता दें कि सचिवालय और अन्य सभी सरकारी कार्मिको को उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर बिना किसी टोल टैक्स लिए आने-जाने दिया जाएगा। जिससे देहरादून में काम करने वाले सभी कार्मिको को राहत मिली है। सचिवालय संघ और कर्मचारी संगठनों ने मामले का संज्ञान लेने पर सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here