देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों भाजपाई नेताओं के तेवर कुछ अलग ही चल रहे हैं वही अब बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ विवाद मामले में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी सामने आ गए हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि वो विधायक काऊ के साथ हैं। हालांकि, सतपाल महाराज इस पूरे मामले में आपसी बातचीत के जरिए हल निकालने की बात कह रहे हैं। लेकिन उन्होंने विधायक काऊ के साथ खड़े होने की बात कहकर राजनीतिक तौर पर विधायक काऊ के विरोधियों पर निशाना भी साधा है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं, और ये सभी नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इन नेताओं के साथ कई और कांग्रेसी भी पूर्व में बीजेपी में शामिल हुए थे। कांग्रेस पृष्ठभूमि से जुड़े नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के तमाम नेता उनको आज तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं। उनके समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार किए जाते रहे है। पिछले दिनों रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ भी कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अभद्रता की थी, इस तरह के आरोप विधायक काऊ लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here