चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। इस बार भूकंप का केंद्र चमोली जिले का जोशीमठ था। वहीं, सुबह 5.58 बजे यह भूकंप महसूस किया गया। जिसके तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। ऐसे में सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग खौफ से अपने घरों से बाहर निकल आए. उधर, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भी इसका असर देखा गया।

बता दें कि उत्तराखंड अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा से जूझता रहा है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को बहुत संवदेनशील माना गया है। प्रदेश में छोटे भूकंप आते रहते हैं. प्रदेश को जोन चार और पांच में रखा गया है. वहीं, सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग खौफ से अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है जबकि, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मैग्नीट्यूड मापी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here