ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के कारोबारी गौतम अडानी और दुबई में मौजूद उनके भाई विनोद शांतिलाल अडानी आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 के टॉप 10 रईस में शामिल हुए हैं। पिछले 1 साल में गौतम अडानी की संपत्ति 4 गुना बढ़ी है। अडानी इस लिस्ट में दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी 12 पायदान ऊपर चढ़कर आठवें सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। विनोद अडानी की फैमिली की संपत्ति 21 फ़ीसदी बढ़ी है और अब यह ₹1,31,600 करोड़ पर पहुंच गई है।

गौतम अडानी की तुलना में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने पिछले 1 साल में रोजाना 169 करोड रुपये कमाए हैं। मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की संपत्ति 1 साल में 9 फ़ीसदी बढ़कर ₹7,18,200 करोड़ पर पहुंच गई है। आईआईएफएल वेल्थ हरुन इंडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। HCL के शिव नादर और उनकी फैमिली की संपत्ति पिछले 1 साल में 67 फ़ीसदी बढ़ी है और यह ₹3,66,000 करोड़ पर पहुंच गई है।

लंदन के कारोबारी लक्ष्मी नारायण मित्तल और उनकी परिवार की संपत्ति में पिछले 1 साल में 187 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है। आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी नारायण मित्तल की संपत्ति अब ₹1,74,400 करोड़ हो गई है। पिछले 1 साल में उन्होंने रोजाना 312 करोड रुपये कमाए हैं। एचसीएल के शिव नादर ने पिछले 1 साल में रोजाना 260 करोड रुपये कमाए हैं। पुणे के साइरस पूनावाला और उनके परिवार ने पिछले 1 साल में रोजाना ₹190 करोड़ कमाए हैं और उनकी संपत्ति 74 फ़ीसदी बढ़कर ₹1,63,700 करोड़ पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here