देहरादून: बीते हफ्ते भारी बारिश के चलते आई आपदा का प्रकोप प्रदेश के स्कूल और शिक्षा विभाग के कार्यालयों ने भी झेला। आपदा में शिक्षा विभाग को साढ़े 19 करोड़ का नुकसान हुआ है। सर्वाधिक आठ करोड़ 44 लाख का नुकसान अल्मोड़ा जिले को हुआ। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन सचिव को भेज दी है।

प्रदेश में 18 और 19 अक्टूबर को हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश, भूस्खलन, बर्फबारी में करीब 60 व्यक्तियों ने जान भी गंवाई। प्रदेश में सड़क, रेल लाइन, घर और सरकारी एवं निजी संस्थानों को इस आपदा से भारी नुकसान हुआ। प्रकृति के इस कहर से स्कूल भू अछूते नहीं रहे।

 

प्रदेशभर के आठ जिलों के 417 स्कूल समेत विभाग के कार्यालय और अन्य संपत्तियों को इससे भारी क्षति पहुंची है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि सभी जिलों से आपदा से प्रभावित स्कूल एवं संपत्तियों की रिपोर्ट मांगी गई थी। प्रदेश के आठ जिलों में विभाग को करीब 19 करोड़ 49 लाख 93 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसमें कई स्कूल के भवन तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

किस जिले में कितना नुकसान

जिला, धनराशि

अल्मोड़ा, 84425000

बागेश्वर, 3143000
चमोली, 11385000
चंपावत, 18555000
नैनीताल, 28461000
पौड़ी, 13515000
पिथौरागढ़, 24950000
यूएस नगर, 10559000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here