देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र पूर्व विधायक संजीव आर्य के काफिले पर हुए हमले के मामले में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बयान ‘जैसा बोओगे, वैसा काटोगे’ कांग्रेस को नागवार गुजरा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे सीधे-सीधे धमकी देना बताकर निंदा की है। उन्होंने कौशिक से बयान वापस लेने की मांग की है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बयान निंदनीय और असंसदीय है। जिसमें उन्होंने धमकी देने के अंदाज में कहा है कि यशपाल आर्य पार्टी छोड़कर गए हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि कौशिक अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो कांग्रेस इसे आगामी चुनाव में मुद्दा बनाएगी और जनता के बीच लेकर जाएगी। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से यशपाल के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें जातिवाचक शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह सत्ता का दुरुपयोग है। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से फोन पर बात की है, यशपाल आर्य की सुरक्षा की भी मांग की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले से जुड़े लोग अवैध खनन से जुड़े हैं, जो भाजपा के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने राज्य में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि इससे राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, मीडिया सलाहाकर सुरेंद्र कुमार, सुनील राठी, राजेश चमोली, गरीमा दसौनी, संग्राम सिंह पुंडीर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here