देहरादून: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक में किसी मुद्दे को लेकर नाराजगी व्यक्त की उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि ये भी माना जा रहा है की कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के मामले में स्वीकृति का प्रस्ताव ना लाए जाने से हरक सिंह रावत हुए नाराज

उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति आने वाले दिनों में गर्मा सकती है और राजनीतिक पंडित अब यह भी कयास लगाने लग गए हैं कि क्या हरक सिंह रावत बीजेपी में ही रहेंगे या कांग्रेस का दामन थामेंगे।

लेकिन जिस तरह से हरक सिंह रावत ने आज कैबिनेट के फैसले को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है कहीं ना कहीं आने वाले समय में यह भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले अगर मंत्री हरक सिंह रावत भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाते हैं तो कहीं ना कहीं बीजेपी को भी बैकफुट पर आना पड़ सकता है इससे पहले भी बीजेपी के मंत्री यशपाल आर्य बीजेपी छोड़ कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here