देहरादून:सरकारी स्कूलों के छात्रों को पढ़ाई के लिए वर्कशीट, वर्कबुक और प्रेरक कहानियों की किताबें भी मिलेंगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस साल से छठी से 12 वीं तक के छात्रों के लिए सालाना प्रति छात्र 500-500 का विशेष बजट तय किया जा रहा है। इस राशि से राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी), सीमेट, डायट के विशेषज्ञ शैक्षिक सामग्री तैयार करेंगे।

कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान में शिक्षा विभाग ने छात्रों को वर्कशीट, वर्कबुक के मार्फत ही पढ़ाई से जोड़े रखा था। इस व्यवस्था को स्थायी रूप दिया जा रहा है।

एसएसए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पढ़ाई में सामान्य बच्चों के मुकाबले कमजोर रहने वाले छात्रों के लिए विशेष रेमेडियल कक्षाएं भी चलाई जाती हैं। इस बजट की मदद से इन कक्षाओं का संचालन और भी बेहतर तरीके से हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here