देहरादून: उत्‍तराखंड के शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा। हरिद्वार में राजस्‍थान का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया तो वहीं गोपेश्‍वर में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। डोईवाला में भी अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु परिवार का वाहन हादसे का शिकार
हरिद्वार में राजस्थान से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु परिवार का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में पिता व बच्चे की मौत हो गई है। यह हादसा हाईवे पर बहादराबाद क्षेत्र में हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, जयपुर से शनिवार तड़के एक परिवार गंगा स्नान करने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से हरिद्वार आ रहा था। उनकी गाड़ी बहादराबाद थाना क्षेत्र में बढ़ेडी राजपुताना के पास पहुंची थी कि तभी चालक की आंख लग गई। इसी दौरान उनकी गाड़ी आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

हादसे में तीन साल के मासूम को गोद में लेकर बैठे पिता व बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राम स्वरूप व उसके बच्चे के शव को कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में गाड़ी सवार अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बहादराबाद थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं डोईवाला कोतवाली अंतर्गत माजरी ग्रांट में अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

गोपेश्वर केकुहेड मैठाणा मथरपाल सड़क पर चल्थर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने गहरी खाई से वाहन चालक को रेस्क्यू कर चिकित्सालय भेजा। मौके पर पहुंचे बलबीर सिंह रावत का कहना है कि ट्रक सड़क निर्माण के कार्य में लगा हुआ था और इस दौरान चलथर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। ट्रक में चालक ही मौजूद था, जिसे गम्भीर घायल अवस्था में ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here