देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नैनीताल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित महेन्द्र चौहान न्यायालय सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था।

महेन्द्र सिंह पूर्व में गिरफ्तार बर्खास्त पीआरडी जवान मनोज जोशी का परिचित है। ऐसे में महेन्द्र ने मनोज जोशी से पेपर लेकर एसपी काशीपुर के गनर अंबरीश कुमार को उपलब्ध कराया था।

पूरे प्रकरण में एसटीएफ अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि आयोग की ओर से 4-5 दिसम्बर 2021 को स्नातक स्तर के विभिन्न 13 विभागों में भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, जिसका पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here