देहरादून :  उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर वर्षा हो रही है। जिससे परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

खासकर पहाड़ों में मुख्य मार्गों के साथ ही कई ग्रामीण संपर्क मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। बदरीनाथ मार्ग रुद्रप्रयाग के पास भूस्खलन के कारण नौ घंटे बंद रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी देहरादून समेत छह जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

प्रदेश में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन और पहाड़ियां दरकने का सिलसिला जारी है। विभिन्न जिलों में 60 से अधिक मोटर मार्ग अभी बंद पड़े हैं। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग व श्रीनगर के बीच खांकरा में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया।

नेशनल हाईवे की जेसीबी मशीनें भी लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और दोपहर ढाई बजे यहां पर आवाजाही सुचारू हो सकी। इस बीच हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सिरोबगड़ में भी सुबह लगभग दो घंटे आवाजाही ठप रही।

वहीं बुधवार सुबह 10 बजे चंद्रापुरी के पास भूस्खलन से 11 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे केदारनाथ धाम समेत पूरी केदारघाटी में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। गुरुवार दोपहर साढ़े बाहर बजे विद्युत आपूर्ति सूचारू हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here