देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष को लेकर जिस प्रकार की अनियमितताओं का बोलबाला राज्य गठन से ही रहा है उसी प्रकार कल एक खबर डोईवाला के सभासद प्रतिनिधि विनीत मनवाल को लेकर सामने आई। आज विनीत मनवाल ने जो दर्दनाक कहानी अपनी बेटी के दिल के ऑपरेशन के बाद सरकार द्वारा मात्र ₹5000 देकर इतिश्री करने की बताई। वह दर्शाता है कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर कितनी संवेदनशील है। विनीत मनवाल ने दैनिक उत्तराखंड को यह विज्ञप्ति भेजी है। जिसे हम ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं उम्मीद है सरकार इस मामले में गंभीरता से उस नादान बच्ची की मदद करेगी

यह रहा विनीत मनवाल का पक्ष👇🏽

राजनीतिक द्वेष भावना से प्रेरित षड्यंत्र के तहत हुआ सभासद प्रतिनिधि विनीत मनवाल का दुष्प्रचार

कल सोशल मीडिया की फेसबुक पर दीपिका रावत नाम की फर्जी आईडी से मुख्यमंत्री राहत कोष का 5000 का एक चेक वायरल किया गया जिसमें दिखाया गया की लाखों की कीमत वाली कार में घूमने वाला सभासद प्रतिनिधि मुख्यमंत्री राहत कोष से गलत तरीके से धन प्राप्त कर रहा है।जबकि इस वर्ष विनीत मनवाल की पुत्री का हार्ट का ऑपरेशन हुआ था जिसमें की लगभग 3.5 लाख का खर्च आया था एवम हर माह जांच के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ता है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता हेतु आवेदन किया था किंतु अभी कोई सहायता उन्हें प्राप्त नही हो पाई थी,किंतु कल उनसे राजनेतिक द्वेष भावना रखने वाले कुछ नजदीकियों द्वारा सोशल मीडिया पर उनके नाम से चेक का दुष्प्रचार किया गया जो की न तो उनको मिला और न ही उसकी कोई जानकारी उन्हें है केवल जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने हेतु ऐसा कृत्य किया गया । इस संबंध में आज सभासदों का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी महोदय से मिला एवम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के विरुद्ध किए गए ऐसे भ्रामक एवम दुष्प्रचार करने वालों का पता लगाकर शीघ्र कानूनी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया।जिस फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल इस षड्यंत्र में किया गया कानूनी कार्यवाही के डर से वो आईडी भी कल से बंद चल रही है।
उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा इस विषय पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here