उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में बड़कोट के नौगांव ब्लाक के बचाण गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी बुरी तरह झुलस गई। मिली जानकारी के मुताबिक मां और बेटी खेतों में काम कर रही थी। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूनम देवी(26) और उसकी मां टिकमा देवी(48) दोनों ही बुरी तरह झुलस गए। घटना के वक्त आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों को की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है।जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here