देहरादून: उत्तराखण्ड के पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड हाकम सिंह को जमानत मिल गई है। इसके साथ ही दो और आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि हाकम सिंह पेपर लीक मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद है।

पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड हाकम सिंह के साथ ही उसके साथी विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक जज ए एस बोपन्ना और प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बहस सुनने के बाद तीनों की जमानत मंजूर की है।

बता दें कि हाकम सिंह, विपिन बिहारी और शशिकांत तीनों एक साल बाद जेल से बाहर आएंगे। कोर्ट में बहस सुनने के बाद तीनों को जमानत मिली है। हाकम सिंह के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से रिश्ते होने की बात सामने आई थी।

बता दें कि पिछले साल हाकम सिंह को थाईलैंड से लौटने के बाद उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया था। अब तक पेपर लीक मामले में 80 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here