देहरादून:  प्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में उत्तराखंड में सरकार बनने पर वह बिहार सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में जातिया जनगणना कराएगी , प्रदेश अध्यक्ष करन महरा का कहना है कि मोदी सरकार ने वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना के आंकड़े जारी न करके और नई जाति जनगणना ना करके देश के कई समुदायों और वंचित वर्गो को धोखा दिया है,

वहीँ बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने के बाद उत्तराखंड में भी इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है, उत्तराखंड में जातिगत जनगणना की बात कह रही है तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस ने देश के बंटवारे की राजनीती की है

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है की जिसकी जितनी आबादी उसकी इतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए, और कांग्रेस की जिस भी राज्य में सरकार है वहां बिहार की तर्ज पर आने वाले समय में जातिगत जनगणना होंगी और पता चलना चाहिए की किसकी कितनी आबादी है और किस प्रदेश में डेमोग्राफिकल चेंज हो रहा है

वहीँ भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से बंटवारे की राजनीति की है भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट का कहना है की कांग्रेस ने हमेशा से धर्म और जाति के नाम पर राजनीती की है सभी की जाती भारतीयता है और जातिगत जनगणना की बात कांग्रेस को अपने राज्य में. करनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here