हल्द्वानी : हल्द्वानी हिंसा मामले को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसएसपी ने कहा कि बनभूलपुरा में हुए दंगे के दौरान प्रकाश कुमार नाम के एक युवक की भी मौत हुई थी, लेकिन जब पुलिस ने मामले में जांच की तो यह बात सामने आई कि दंगों में प्रकाश कुमार की मौत नहीं हुई। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों में रंदिश के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी।

हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित अन्य ने मिलकर की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश के अवैध संबंध थे, इस बीच हत्या कर दंगे में मौत दिखाने की साजिश इनके द्वारा रची गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here