देहरादून :  दिनांक 5 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल के अध्यक्षता में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से उत्तराखंड में कौशल विकास कार्यक्रमों का भरपूर फायदा युवाओं को प्राप्त हो सके यह प्रयास उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जा रहा है देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम के प्रथम दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में पल्लवी पटेल मौजूद रही जो की मोनाल ब्रांड के नाम से गाय के गोबर से पेट बनाकर सफल उद्यमी के रूप में उत्तराखंड में कार्य कर रही है।

उनके द्वारा प्रतिभागियों को अपने उद्यम के विषय में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम पी नगवाल द्वारा प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र के संभावनाओं पर जानकारी दी गई साथ ही उन्हें प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित भी किया गया महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पटेल द्वारा प्रतिभागियों को 12 दिवसीय कार्यक्रम के विषय को बताते हुए उन्हें नवीन दृष्टिकोण से उद्यम की संभावनाएं कैसे तलाशी जा सकती है इस पर भी बताया गया

कार्यक्रम का संचालन उद्यमिता योजना की नोडल डॉक्टर नीतू बलूनी द्वारा किया गया साथ ही उनके द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा क्या रहेगी उस पर भी बताया गया ।प्रथम दिवस में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त निकट गांव से महिलाओं से विभिन्न महिला समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया एवं अपने व्यावसायिक विचारों को साझा किया ।कार्यक्रम में प्रोफेसर मेहरा प्रोफेसर कुलदीप रावत ,प्रोफेसर पांडे ,डॉक्टर उषा ,डॉक्टर पंकज बहुगुणा ,डॉक्टर खाती ,डॉक्टर मनोज ,डॉक्टर प्रतिभा ,डॉक्टर माधुरी आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here