नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उधमसिंह नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है तीनों आरोपियों ने बाबा तरसेम सिंह के शूटरों को हथियार और पैसा मुहैया कराए थे। बता दें पुलिस इस मामले में अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके है।

बता दें 28 मार्च की सुबह 6:15 पर नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने डेरे पर ही कुर्सी पर बैठे हुए थे। मामले को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सुनियोजित तरीके से कई महीने से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी।

शूटरों को दस लाख रुपए में हायर किया गया था। इस घटना के लिए शूटरों को राइफल सहित सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें भगाने की पूरी योजना पूर्व में ही बना ली गई थी। पकड़े गए आरोपी दो बाजपुर और एक पीलीभीत का रहने वाला है। बता दें हत्या को अंजाम देने वाले सर्बजीत सिंह और अमरजीत सिंह की तलाश अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here