अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट विधानसभा के बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि विधायक ने दो साल तक उसके साथ रेप किया। विधायक से उनकी एक बेटी भी है।
वही अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, जिसमे महिला आयोग ने पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को पत्र जारी कर पूरी घटना के तथ्यों की जांच कर 29 अगस्त 2020 तक अवगत करने को कहा। वहीं पीड़िता ने इस पत्र मे महिला आयोग को विधायक से जान का खतरा बताया है।