चमोली: हेमकुंड साहिब की यात्रा के व्यवस्थाओं को लेकर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु को 72 घंटे पहले कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सितंबर को सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। यात्रा लगभग एक महीने और 5 दिनों तक चलेगी। एक दिन में अधिकतम 200 श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी।