IPL शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोरोना के बाद एक-एक करके टीम के स्टार खिलाड़ी IPL के मौजूदा सीजन में नहीं खेलने का फैसला करते जा रहे हैं।
सुरेश रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह भी IPL के 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं। हरभजन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस सीजन से अलग कर लिया है। आपको बता दें कि हरभजन सीएसके के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे। यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का चेपुक में पांच दिन का ट्रेनिंग कैंप लगा था। हरभजन सिंह औऱ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वहां नहीं पहुंचे थे।
जहां जडेजा टीम के साथ यूएई पहुंचे, वहीं हरभजन सिंह भारत में ही थे। अब हरभजन ने निजी कारण को वजह बताते हुए इस साल IPL में न खेलने का फैसला किया है।