शनिवार को हुए IPL 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके साथ ही CSK की ओर से कप्तान धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

धोनी ने IPL करियर में बतौर 100 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। IPL में विकेटकीपर के द्वारा 100 कैच या उससे ज्यादा कैच लेने वाले धोनी दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। IPL में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है। कार्तिक ने IPL में बतौर विकेटकीपर 109 कैच लिए हैं।

बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच में धोनी ने 2 कैच लपककर IPL में 100 कैच बतौर विकेटकीपर पूरे किए हैं। माही ने मैच में पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या का कैच लपकने का कमाल किया।आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 95 कैच लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here