जहां एक और कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुये WHO ने गंभीर चिंता जताई है, वहीं दुनिया की तुलना में भारत मे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 85,362 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1,089 लोगों की जान भी चली गई है। वही दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: उत्तराखंड में अन्य राज्यों से बसों के संचालन को मिली मंजूरी
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,933 हो गई है। इनमें से 93,379 लोगों की मौत हो चुकी है।एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 60 हजार हो गई और 48 लाख 49 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है।