मसूरी: गुरुवार को मसूरी में एक बड़ा हादसा होते होते टला। जानकारी केे अनुसार मसूरी के कैम्पटी रोड पर एक आईटीबीपी की बस अनियंत्रित हो गई। इससे हड़कंप मच गया। बस में 30 जवान सवार थे। सभी जवान सुरक्षित हैं। यह हादसा सुबह जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास हुआ।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर आदमखोर तेंदुए ने मासूम को बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव
जानकारी मिली है कि जहां बस अनियंत्रित हुई वहां अगर बस का जरा भी बैलेंस बिगड़ता तो खाई में गिर सकती थी लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। वही स्थानीय लोगों, पुलिस और आईटीबीपी के जवानों द्वारा रस्सी के सहारे बस को वापस सड़क पर खींचा गया।