हल्द्वानी: एक तो लॉकडाउन ऊपर से बेरोजगारी और उसमें भी परिवार वालों की नाराजगी, ऐसे में हर इंसान मायूस ही होगा। इसके चलते कई लोगों ने आत्महत्या करना सबसे आसान तरीका समझते हैं। लेकिन अपने साथ अपने परिवार को मौत के मुंह में डालना क्या सही बात है।

कुछ ऐसे ही हताश होकर अल्मोड़ा स्यालजा में एक पिता ने अपने 3 बच्चों समेत जहर पी लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने इन्हें रामनगर अस्पताल भर्ती कराया, जहां से इन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां तीनों बच्चों की हालत में कुछ सुधार देखने को मिला तो पिता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: संतों की बैठक में भिड़े सतपाल और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, संतो ने दी ये चेतावनी

ग्रामीणों के अनुसार बीते रात महिपाल ने अपने बेटे यशपाल, हर्षपाल और बेटी हिमांशी के साथ जहर पी लिया। यही नहीं उन्होंने अपने दो बैलों को भी जहर देकर मार दिया। बताया जा रहा है महिपाल दिल्ली में नौकरी करता था लॉकडाउन के बाद से वह घर में ही है, लेकिन पत्नी दिल्ली वापस चली गई। गांव में कोई काम नहीं मिलने से और बच्चों की देखरेख से परेशान होकर पूरे परिवार के साथ जहर पीकर जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली। फ़िलहाल हल्द्वानी बेस अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here