देहरादून: IPL मैचों के लिए सट्टा लगाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी भागने से सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों के 25 लाख रुपए से ज्यादा बरामद हुए।

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने बैंड बाजार खुडबुडा के एक घर में छापा मारा गया। घर के एक कमरे में चार लोग बैठे हुए मिले। वह टीवी पर राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस टीम ने तीन लोगों को पकड़ लिया। जबकि, चौथा व्यक्ति भागने सफल रहा।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने त्योहारी सीजन में धार्मिक आयोजनों को दी मंजूरी, ज़ारी हुई नई एसओपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय जायसवाल व हरिओम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मोहल्ला और चिराग चड्डा निवासी 34 खुड़बुड़ा मोहल्ला कोतवाली देहरादून के रूप में हुई। जबकि, अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू निवासी 248 खुड़बुड़ा मोहल्ला मौके से फरार हो गया।

मौके पर पुलिस ने तीनों के कब्जे से 25 लाख 59 हजार 985 रुपए नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ नहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि अमित जायज़ और हरिओम पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here