रुद्रपुर: रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रुद्रपुर में भाजपा समर्थित पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गाड़ी में आए बदमाशों ने पार्षद को घर से बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी, जहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने पार्षद प्रकाश सिंह धामी को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा की गाड़ी नहर में समाई, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भदईपुरा से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को आज सुबह सुबह कार सवार बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर गोली चला दी, जिसमें पार्षद प्रकाश सिंह धामी के सर में गले में और सीने पर गोली लगी। सूत्रों की माने तो पार्षद प्रकाश सिंह धामी ने अपने बचाव के लिए भागने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पीछा कर गोली मारी। जहां उपचार के लिए पार्षद प्रकाश सिंह धामी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।