महामारी ने आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है। एक तरफ जहां गरीब मजदूरों को पलायन की समस्या से जूझना पड़ा, वहीं सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान काफी कुछ बताया। जी हां, आपको सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह बात सच है।

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से हर किसी के बजट पर असर पड़ा है। इसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री काफी दिनों से बंद है और इससे जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट आ गया है। कई लोगों को नौकरियां चली गईं तो कई लोगों के बिजनेस ठप पड़े हैं। ऐसे में आदित्य नारायण भी अभी घर पर ही हैं और उनका काम भी रुका हुआ है। इस वजह से उनकी कमाई के सोर्स भी कम हो गए हैं। इस वजह से उनकी सेविंग पर असर पड़ रहा है और वो लगातार कम होती जा रही है।

ये भी पढ़ें:58 साल बाद नवरात्रि में बन रहा है ये अद्भुत संयोग, होगी हर मनोकामना पूर्ण

इंडियन आइडल होस्ट आदित्य ने बताया कि उसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18 हजार रुपये ही बचे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहेगा तो उन्हें सर्वाइव करने के लिए अपनी बाइक बेचनी पड़ेगी। आदित्य ने कहा, ‘अगर सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाती तो लोग भूख से मरने लग जाते। मेरी पूरी बचत खत्म हो गई है। जितने भी पैसे मैंने म्युचुअल फंड्स में लगाए थे, मुझे वह सब वापस लेने पड़े।’

उन्होंने कहा, ‘किसी ने योजना नहीं बनाई थी कि मैं एक साल तक काम नहीं करूंगा। कोई भी इस तरह की योजना नहीं बनाता है। जब तक आप कुछ अरबपतियों की तरह नहीं हैं। तो कोई चारा नहीं है। जैसे मेरे खाते में 18,000 रुपये बाकी हैं। इसलिए अगर मैं अक्टूबर तक काम करना शुरू नहीं करता हूं, तो मेरे पास पैसे नहीं होंगे। मुझे अपनी बाइक या कुछ और बेचना होगा। यह वास्तव में मुश्किल है। आखिरकार, आपको कुछ कड़े कदम उठाने पड़ते हैं और कई लोग इसे गलत भी बता सकते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here