जहां एक तरफ तकनीकी का विकास तेजी से हो रहा है। वहीं, भारत में अब तक सेल्फ ड्राइविंग कार नहीं आई हैं,  इसके बावजूद भी लोगों ने तमिलनाडु में सड़क पर बिना ड्राइवर के सड़क पर कार दौड़ती देखी और यह दृश्य देख कर वह सब हैरान रह गए। किसी को समझ नहीं आ पा रहा है कि आखिर कार बिना ड्राइवर के कैसे चल रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रहे आदित्य नारायण, बताया- अकाउंट में बचे हैं सिर्फ इतने रुपये…

वीडियो में एक पद्मिनी या फिएट कार को पहिया के पीछे किसी के बिना सड़क पर मंडराते हुए दिखाया गया है।मास्क पहने एक शख्स को ड्राइविंग सीट के पास बैठे देखा जा सकता है और ड्राइविंग सीट खाली पड़ी है। वीडियो को कार के पीछे चल रहे एक व्यक्ति द्वारा फिल्माया गया था, जिसने बाद में इसे एक हैरान कैप्शन के साथ फेसबुक पर साझा किया था। छोटी क्लिप में, ‘सेल्फ-ड्राइविंग’ फिएट को लेन बदलकर और अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए देखा जा सकता है।

https://m.facebook.com/tagore.cherry.5/videos/2832934903603458/

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here