वैसे तो साल 2020 लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा, पर जाते-जाते यह साल लोगों को करोड़पति बनाकर जा रहा है। बात हो रही है IPL की। लोग अपनी टीम बनाकर लाखों-करोड़ो जीत रहे है। वहीं IPL के शौक ने उत्तरकाशी के एक युवा को करोड़पति बना दिया।
ये भी पढ़े: Video: हरियाणवी गाने पर बच्ची का धांसू डांस देख अमिताभ बच्चन ने लिख दी ये बात…
उत्तरकाशी के भैरवचैक निवासी अनुज रावत ने 27 सितंबर को IPL में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) में टीम बनाई। इस मुकाबले में उनकी टीम टॉप पर रही और और एक करोड़ का ईनाम जीता। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ई-मीट का भी जैकपॉट लगा है।
भैरव चैक निवासी अनुज रावत देहरादून में गढ़वाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। अनुज देहरादून में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। अनुज का परिवार उत्तरकाशी में ही रहता है और दिसंबर में उनकी शादी भी है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं। अनुज ने देहरादून में प्लॉट लेकर अब आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।