लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां पर डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे अजीत डोभाल ने की कुलदेवी की पूजा अर्चना, गांव लौटे युवाओं की पहल को सराहा
जानकारी के मुताबिक डीआईजी की (36 वर्षीय) पत्नी पुष्पा प्रकाश ने आज सुबह करीब 11 बजे फांसी लगा ली। इसकी जानकारी होते ही आननफानन में कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुष्पा प्रकाश की आत्महत्या करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और न ही मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बता दें कि डीआईजी उन्नाव में तैनात हैं। इसके अलावा हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में चंद्र प्रकाश बतौर सदस्य हैं।