पौड़ी: शनिवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। डोभाल के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ की थाप और फूलमालाओं से उनका स्वागत भी किया। उन्होंने पत्नी संग कुल देवी बाल कुंवारी मंदिर में पूजा की।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का बड़ा फैसला, फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा नहीं की जाएगी रद्द
अजीत डोभाल को मिलने के लिए क्षेत्र के लोग सुबह ही मंदिर के आसपास पहुंच गए थे, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हर किसी को मिलने की अनुमति तो नहीं है लेकिन अजीत डोभाल स्वंय ही सभी लोगों मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान गांवों को लौट चुके युवाओं की पहल को उन्होंने सराहा। कहा कि गांव में उनका जो पुराना मकान है, उसको बनाने पर वे विचार करेंगे।