देहरादून: बीती मंगलवार की रात को देहरादून के रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस के अंदर छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त सिलेंडर पर आग लग गई। सिलेंडर में आग लगता देख आनन फानन में बस ड्राइवर और क्लीनर ने उसे बाहर फेंका दिया, जिससे उसमें जोरदार धमाका हो गया और पास में ही खड़ी एक महिला की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: सरकारी स्कूल से पढ़कर नासा तक पहुंचा किसान का बेटा, इतना है सालाना पैकेज

जी हां मंगलवार को रायपुर के चूना भट्टा पर एक प्राइवेट सर्विस की बस के ड्राइवर और क्लीनर बस के अंदर ही खाना बना रहे थे। इसी बीच सिलेंडर में आग लग गई। उन्होंने जलते हुए सिलेंडर को उठाकर बस से बाहर फेंक दिया और दोनों मौके से फरार हो गए हैं। जिससे उसमें जोरदार धमाका हो गया, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई बसों के शीशे तक टूट गए। सिलेंडर का एक टुकड़ा घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर खड़ी एक महिला के सिर में घुस गया।

महिला को कोरोनेशन अस्पताल पहुचांया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार किया है। ड्राइवर और क्लीनर की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here