आपको अपना बचपन तो याद ही होगा जब स्कूल में गेम्स होते हैं और उस गेम में एक गेम होता था जिसमें मुँह में चम्मच और बॉल या नीबू रखकर धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए रेस को जितना होता था। ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।जिसमें बच्चे ने धीरे चलते हुए नींबू और चम्मच रेस जीत ली। इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: देहरादून: बस से बाहर फेंका जलता हुआ सिलेंडर, जोरदार धमाके से महिला की दर्दनाक मौत
वायरल वीडियो में बच्चों को नींबू और चम्मच रेस में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। चार बच्चों के बीच रेस होती है। तीन बच्चे तेजी से आगे निकल जाते हैं। वहीं एक बच्चा धीरे-धीरे चलता है। आगे निकले तीन बच्चों की चम्मच से नींबू नीचे गिर जाता है। वहीं धीरे चल रहे बच्चा नींबू को संभालता हुआ अंत तक पहुंच जाता है और रेस जीत जाता है।
'Slow and steady wins the race' – true at all times. Have a great week
Video was shared by a friend. pic.twitter.com/sxSl0Ekauk— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) October 26, 2020
वीडियो द्वारा व्यक्त संदेश सरल है जैसा कि सुधा रमेन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में उल्लेख किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘धीमें और स्थिर भागने से दौड़ जीती जा सकती है। यह हर समय का सच है।’