देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 304 नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 61261 पहुंच गई है। 463 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 56073 हो गया है। राज्य के अस्पतालों में अब सिर्फ 3696 मरीज ही भर्ती रह गए हैं।

वहीं अब केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही कोरोना की सैंपलिंग कराई थी, जिसकी उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट की है।

ये भी पढ़े: देहरादून: बस से बाहर फेंका जलता हुआ सिलेंडर, जोरदार धमाके से महिला की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में 23 अक्टूबर को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उनकी हालत सामान्य है। विधायक के संपर्क में आए लोगों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here