देहरादून: सात महीने बाद सोमवार को उत्तराखंड में  स्कूल खुल गए  हैं। प्रथम चरण में माध्यमिक स्कूलों में केवल कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों को ही आने की अनुमति होगी। केवल वे ही छात्र स्कूल आ सकते हैं, जिनके अभिभावक उन्हें मंजूरी देंगे। सर्दियों के समय के अनुसार सुबह 9.15 बजे सभी स्कूल खुल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: वीडियो: इस वजह से लड़कियों ने बीच सड़क पर कर दी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जूतों से पिटाई

शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने शिक्षा निदेशक और सभी नोडल अफसरों को व्यवस्था पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कोरेाना संक्रमण की शुरूआत पर 14 मार्च से राज्य के सभी शैक्षिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। 231 दिन बंद रहने के बाद 2 नवम्बर से स्कूल खोलने का पहला चरण शुरू होने जा रहा है।

प्रदेश सरकार जल्द ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने की भी तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी होने के बाद सरकार पहले चरण में प्रयोगात्मक विषयों की पढ़ाई शुरू कराएगी। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में करीब 70 प्रतिशत कॉलेजों में परीक्षाएं करा ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here