बहराइच: आए दिन सड़कों हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा। वही उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: सात महीने बाद आज खुले दसवीं और बारहवीं के स्कूल
जानकारी के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने भीषण टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग किछौछा मे श्रद्धालु जीयारत करने गये थे। वे लोग वहां से जीयारत करके लखीमपुर वापस अपने यहाँ लौट रहे थे।