देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसी) ने विभिन्न विभागों में 854 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
गुरुवार को आयोग की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया। इन सभी पदों के लिए दस नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर हैं। आयोग ने बताया इन पदों की परीक्षा अगले साल मई में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: होटल-रेस्टोरेंट और बार संचालकों के लिए DIG ने जारी किए दिशा निर्देश
चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में समाज कल्याण विभाग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राज्य निर्वाचन आयोग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग आदि विभागों में 854 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिये वन टाइम रेजिस्ट्रेशन जरूरी है।
जाने पदों की संख्या…
- समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद
- हॉस्टल सुपरीटेंडेंट के 3 पद और राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा 01
- अधिकारी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी 01 पद
- सहायक चकबंदी अधिकारी के 04 पद
- सूचना विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर 09 पद
- पंचायत राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी 292 पद
- महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर 34 पद
- जनजाति विभाग में मैट्रिक केयर हॉस्टल इंचार्ज 16 पद
- यूटीडीबी में असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट के 06 पद
- ग्राम विकास अधिकारी के 381 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई।