देहरादून: देहरादून त्योहार सीजन गुरुवार से शुरू हो रहा है। आमजन को दिक्‍कत न हो इसी को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। त्‍योहार के दौरान देहरादून शहर में संभावित यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र ने क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू, निरीक्षक सीपीयू एवं यातायात में नियुक्त उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल की बैठक ली।

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने की स्थिति में आमजन को किसी असुविधा का सामना न करने पड़े इसके लिए यातायात व्यवस्था के लिए बैठक बुलाई। पुलिस द्वारा विगत वर्षों के ट्रैफिक प्लान की समीक्षा कर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसे त्यौहारों के दिनों में विशेषकर धनतेरस से दिपावली तक लागू किये जाने के लिए देहरादून क्षेत्राधिकारी यातायात को 12 नवंबर से यातायात पुलिस/सीपीयू कर्मियों को निर्धारित ड्यूटियों प्वाइंटों पर नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गए।

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार IPL ट्रॉफी का खिताब किया अपने नाम…

मार्गों पर नो-पार्किंग जोन/सड़कों पर खड़े वाहनों को टोइंग करने के लिए क्रेनों को भ्रमणशील रखा जायेगा। साथ ही इन्टरसेप्टर वाहनों को त्यौहारी सीजन में शहर के आन्तरिक मार्गों पर नियुक्त किया जायेगा ताकि वाहन चालकों द्वारा अनधिकृत रूप से मार्ग को अवरूद्ध करने पर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उक्त गोष्ठी में उमेश पाल सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी यातायात, राजीव रावत, राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात, प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू, जयकृत बुटोला, निरीक्षक सीपीयू, एवं अन्य यातायात कर्मी उपस्थित रहे।

निम्नलिखित स्थानों से यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जायेगा…

  • पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
  • सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड़ तिराहा से म्युनिसिपल रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक पर दबाव अधिक होने पर आराघर से आने वाले यातायात को सीएमआई से एम0के0पी0 चौक होते हुये सुभाष रोड़ बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।
  • ओरिएण्ट चौक – घन्टाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएण्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • दर्शनलाल चौक – घन्टाघर पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर दर्शनलाल से घन्टाघर की ओर आने वाले यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • धर्मपुर चौक – माता मंदिर रोड़ से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर भेजा जायेगा ।
  • वन-वे व्यवस्था – रिचीरिच तिराहे से आई0जी0 कट तक वन-वे रहेगा, आई0जी0 कट से रिचीरिच की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, सभी वाहन आई0जी0 कट से पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुये चन्दर नगर कट से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे ।

निम्नलिखित स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जायेगा…

  • राजा रोड़
  • दर्शनी गेट सहारनपुर चौक के सामने
  • सहारनपुर चौक कांवली की ओर
  • तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास
  • मच्छी बाजार काली मन्दिर के पास
  • पीपलमण्डी
  • धामावाला मस्जिद
  • बुद्धा चौक
  • दर्शनलाल चौक
  • घण्टाघर
  • ओरिएण्ट चौक
  • सर्वे चौक
  • धनतेरस के दृष्टिगत विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा

यातायात का दबाव होने की स्थिति मे…

  • राजपुर रोड़ के 1 नम्बर विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस जायेगें
  • रायपुर रोड वाले 2 नम्बर विक्रम सर्वे चौक तक आयेगें, सर्वे चौक से वापस जायेगें
  • 3 नम्बर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुये वापस रिस्पना जायेंगे
  • 5, 8 नम्बर विक्रम रेलवे गेट तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस जायेंगे
  • 6 , 7 व 9 नम्बर विक्रम बिन्दाल पुल तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस जायेंगे।

शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्न स्थानों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है…

  • सुभाष रोड, एम0के0पी0 रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग।
  • रेंजर्स ग्राउण्ड़
  • पवेलियन ग्राउण्ड़
  • राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग
    एम0डी0डी0ए0 पार्किंग घण्टाघर
  • हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायें ओर पार्किग
  • दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक के बायें ओर पार्किंग
  • हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक से पहले बाँयी ओर पार्किंग ( दीनदयाल पार्क के सामने)
  • घण्टाघर के बाँये ओर पार्किंग
  • धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग
  • रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग
    बन्नू स्कूल।
  • चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग
    जनपथ मार्केट बिन्दाल।
  • सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग ।
  • नगर निगम कार्यालय।
  • राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलेक्स।
  • एसएसपी कार्यालय पार्किंग।
  • यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here